6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडा विधानसभा के सपा उम्मीदवार गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हत्या करने का प्रयास

प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यह आरोप उन्होंने वर्तमान कुंडा सीट से विधायक राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर लगाया है। जब शुक्रवार को नामांकन करने निकले तो उनको जान से मारने का प्रयास कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
कुंडा विधानसभा के सपा उम्मीदवार गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हत्या करने का प्रयास

कुंडा विधानसभा के सपा उम्मीदवार गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हत्या करने का प्रयास

प्रयागराज: कुंडा विधानसभा के सपा उम्मीदवार गुलशन यादव के नामांकन के दौरान हत्या करने का प्रयास किया। चाक-चौबंद व्यवस्था को धता देते हुए युवक ने पिस्टल सटाया दिया। जैसे ही पुलिस ने देखा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार आरोपी युवक आशूं सिंह (जार्डन) है जो मीरा भवन निवासी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।

राजा को चुनौती देने उतरे हैं मैदान पर

कुंडा विधानसभा में राजा का वर्चस्व लगातार कायम है। लेकिन 20 साल बाद समाजवादी पार्टी ने राजा के खिलाफ पार्टी से प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। सपा से गुलशन यादव है तो वहीं भाजपा ने सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कुंडा विधानसभा में उलटफेर हो सकता है। अब 10 मार्च का है सबको इंतजार।

यह भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का पुलिस को गाली देने वाला ऑडियो वायरल, जाने क्यों बताया उपमुख्यमंत्री का करीबी

कुंडा में है राजा का वर्चस्व

बाहुबली राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का नाम से फेमस राजा भैया फिर से कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कब उनको टक्कर देने के लिए उनका ही करीबी दोस्त मैदान में कूद गया है। कुंडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को राजा भैया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। गुलशन यादव क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ प्रकार कर रहे है और राजा खिलाफ जमकर बयान बाजी भी करते नजर आ रहे है।

ट्वीट पर गुलशन यादव ने किया था दावा मेरी जान को है खतरा

प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यह आरोप उन्होंने वर्तमान कुंडा सीट से विधायक राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर लगाया है। जब शुक्रवार को नामांकन करने निकले तो उनको जान से मारने का प्रयास कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: माघ मेला 2022: बसंत पंचमी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, लगाई आस्था की डुबकी

इस तरह से एसपी से किया था दावा

उन्होंने ने प्रतापगढ़ एसपी को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि मैं गुलशन यादव 246 विधानसभा कुंडा से सपा प्रत्याशी हूं, मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं, चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है।