दो लोगों की गई थी जान:
राम जन्म भूमि परिसर में हुए धमाके में रमेश कुमार पाण्डेय और शांति देवी की जान गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।
नेपाल के रास्ते भारत में घुसे थे आतंकी:
नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की तफ्तीश में असलहों की सप्लाई करने और आतंकियों की मदद करने वाले के रूप में आशिफ इकबाल मोहम्मद नसीम मोहम्मद अजीज शकील अहमद और डा0 इरफान का नाम सामने आया था। हैण्ड ग्रेनेट और एके-47 से लैस होकर सभी आतंकी राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुए थे और बमबाजी और फायरिंग कर मार्शल जीप को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।