
कांटों के बिस्तर पर सो कर सजा काट रहे हैं 'बाबा' 18 साल की उम्र में गलती से की थी गौ हत्या
प्रयागराज. कुंभ में इन दिनों साधू-संतों का जमावड़ा है। जिस तरफ देखो एक से बढकर एक संत ईश्वर में लीन नजर आ रहे हैं। संगम की रेती पर एक अलग दुनियां दिखती है। यहां कोई संत 30 फिट जटाओं वाला है तो कोई सालों से एक पैस पर खड़ा होकर तपस्या कर रहा है। लेकिन ऐसे ही एक संत हैं स्वामी लक्ष्मण राम जो कांटों के बिस्तर पर लेटे रहते हैं और अपनी एक गलती का प्राश्चित जन्म भर कर रहे हैं। इस मेले में इस बाबा को देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है।
जी हां अखाड़ा क्षेत्र में कांटों के बिस्तर पर लेटे इस बाबा पर जब नजर पड़ी तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन पास जाकर पूछा इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली रही। इस बाबा का कहना है कि 18 साल की उम्र में गलती से उन्होने गौहत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही वो लगातार उस गलती की सजा खुद को दे रहे हैं।
जिंदगी भर सताएगी वो गलती
बाबा ने बताया कि वो मथुरा जिले के रहने वाले हैं। हर साल कुंभ में आते हैं और कांटों के बिस्तर ही लेटते हैं। कांटे चुभते हैं बहुत दर्द होता है लेकिन जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द वही गलती दे रही है जो उनसे 18 साल की उम्र में हुई थी। कहा हर रोज दर्द होता है लेकिन वो सब कुछ सह लेते हैं।
दान के पैसे से करते हैं गायों की सेवा
बाबा लक्ष्मण राम ने कहा कि हर साल संगम के तट पर आते हैं। यहां से जो दान के पैसे मिलते हैं वो उन पैसों से मथुरा में गायों की सेवा करते हैं। कहा कि देश में वो हर बड़े धार्मिक आयोजन में जाकर गौसेवा के लिए पैसे इकठ्ठा करते हैं और गौमाता के की सुरक्षा के लिए काम करते हैं।
Published on:
17 Jan 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
