प्रयागराज

BHU PG Admission: बीएचयू में पीजी कोर्सेस के लिए मिड एंट्री प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए मिड एंट्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण काउंटर मंगलवार को खोल दिया गया है।

less than 1 minute read

BHU PG Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में PG कोर्स में एडमिशन के लिए मिड एंट्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण काउंटर खोल दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन छात्रों को मिलेगा मौका 

यह मिड एंट्री प्रक्रिया उन छात्रों के लिए खास मौका है, जिन्हें पहले दौर में सीट नहीं मिली या जिन्होंने अब तक किसी भी कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है। अब वे आवेदन प्रक्रिया पूरी करके अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन के लिए नामांकन कर सकते हैं।

मिड एंट्री के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

बीएचयू प्रशासन ने साफ किया है कि जो छात्र पहले ही किसी भी पीजी कोर्स में सीट पा चुके हैं, वे मिड एंट्री के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इस प्रक्रिया का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो या तो पहली बार आवेदन कर रहे हैं या पहले पंजीकरण तो कराया था लेकिन उन्हें किसी भी कोर्स में सीट नहीं मिली थी।

ऐसे छात्र नए कार्यक्रम जोड़ सकते हैं और मिड एंट्री के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को संबंधित कोर्स की फीस जमा करनी होगी और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।

27 जुलाई तक पूरी कर लें प्रक्रिया

बीएचयू की यह पहल उन छात्रों को एक और मौका देती है, जो पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे या मेरिट में चयन से चूक गए थे। यूनिवर्सिटी ने छात्रों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

Published on:
23 Jul 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर