17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC PET अभ्यर्थियों को बड़ी सहूलियत, सेंटर तक पहुंचने को नहीं करनी होगी जद्दोजहत

यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी सहूलियत प्रशाशन ने दी है। अब अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुचने के लिए ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।    

less than 1 minute read
Google source verification
upsssc_pet_2023

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से UP PET 2023 परीक्षा के लिए सौ अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। UPSSSC की तरफ से यूपी पीईटी परीक्षा 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को होनी है। अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए ये निर्णय लिया गया है।

लगभग बीस लाख अभ्यर्थियों के 2 दिन में 35 शहरों में आवागमन से भीड़-भाड़ ज्यादा हो सकती है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने 100 एक्स्ट्रा बसें चलाने का निर्णय लिया है।


इन शहरों में चलेंगी बसें
प्रयागराज से 100 रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडररोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर और वाराणसी के लिए बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। अगर और बसें चलाने की जरुरत महसूस होती है तो उसके लिए 50 बसों को रिज़र्व में रखा गया है।

पिछले साल सड़कों पर सोए थे अभ्यर्थी
पिछले साल हुई समस्याओं को देखते हुए सरकार इस बार पहले से ही तैयारियों में जुट गई है। हांलाकि इस बार अभ्यर्थियों की संख्या पिछली बार की तुलना में कम है। एग्जाम देने शहर से बाहर गए छात्रों को सड़कों पर सोते हुए भी देखा गया था साथ ही उन्हें सेंटर तक पहुँचने में भी दिक्कत हुई थी। इस बार 28 और 29 अक्टूबर को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है।

सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ पांच सौ कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जा रही है। सभी को निर्देशित किया गया है बसों के फुल होते ही रवाना किया जाए और बसअड्डों पर भीड़ न जमा होने पाए। इसकी निगरानी नोडल अफसर करेंगे। -क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी