
यह मुलाकात लोकसभा चुनाव में BJP को घेरने की प्लानिंग मानी जा रही है। इससे पहले CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है।
अकेले चुनाव लड़ने का सपा कर चुकी है ऐलान
समाजवादी पार्टी ने ने पहले ही अपना पक्ष रख दिया है। सपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस या अन्य दलों को खुद तय करना है कि वे किसके साथ रहेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ किया है कि दल अपने-अपने राज्यों के क्षेत्रीय दलों के नेतृत्व में चुनाव लड़े।
कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में वह मुख्य विपक्षी दल सपा को साथ लेकर चल रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक के बाद एक कदम बढ़ा रहे हैं। इसी रणनीति के तहत उनका सोमवार को लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है।
सभी को सतर्क होना है इसलिए बातचीत कर रहे हैं- नीतीश
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? इसके साथ ही जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश ने कहा था कि हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.
ममता बनर्जी से मिल चुके हैं अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार ममता बनर्जी सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओँ के संपर्क में हैं। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार और अखिलेश के बीच सोमवार को होने वाली वार्ता में अन्य दलों से मिले फीडबैक पर भी चर्चा होगी। क्योंकि 18 मार्च को अखिलेश यादव से मिलने के बाद ममता बनर्जी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और फिर जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी से भी मिलीं थीं।
Published on:
24 Apr 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
