
सुब्रमण्यम स्वामी
इलाहाबाद. अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। लोक जीवन में भारतीय अस्मिता विषय पर हुई संगोष्ठी में मुस्लिम महिलाओं को भारतीय अस्मिता से जोड़ा और कहा कि नारी किसी भी धर्म और जाति की हो उसका सम्मान उसका अधिकार है। भाजपा सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि तीन तलाक के मामले पर 22 अगस्त को कल देश की सर्वोच्च अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
इधर इस मामले में अहम् भूमिका में रहे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है की आज का फैसला उनके पक्ष में आयेगा। उनका कहना है की दिन जश्न मनाने वाला होगा। स्वामी ने यह भी कहा है की तीन तलाक की वजह से महिलाओं के साथ अत्याचार हुए है और यह संविधान की धारा की 25 के खिलाफ भी है ऐसे में इसका फैसला देश के लिए अहम् होने जा रहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं में खासतौर से मुस्लिम समाज की महिलाओं में इतनी हिम्मत है कि वह अपने अधिकारों के लिए खुलकर बोलने रही है सालों से हो रहे हैं उनके खिलाफ अत्याचार को झेल रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के आने के बाद मुस्लिमों में दो इससे हो गए मशीन तुम आज बच्चों में बढ़ गया मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के विरोध में खड़ी हो रही है और उन्हें उम्मीद है कि देश की सर्वोच्च न्यायालय उन महिलाओं पर हो रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ फैसला सुनाएगी और आज का दिन देश की लाखों महिलाओं के लिए जश्न का दिन होगा।
मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद से लगातार तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में इलाहाबाद हाईकोर्ट सभी देश के अलग-अलग न्यायालयाने अपनी-अपनी राय इस मामले पर दी है। सालों से चले आ रहे इस मुद्दे की कानूनी लड़ाई का जन्मदिन है और आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर सबकी नज़र होगी सुब्रमणयम स्वामी ने कहा कि मुझे विश्वास है उन महिलाओं को न्याय मिलेगा।
इनपुट- इलाहाबाद संवाददाता
Published on:
22 Aug 2017 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
