इलाहाबाद आगमन पर वरूण गांधी ने रविवार खुद को सुल्तानपुर का सांसद और इलाहाबाद का बेटे कहते हुए अपना परिचय दिया। उन्होंने कहा कि 40 साल से कम उम्र के लोगों को जो 20 फीसदी सीटें आरक्षित हों वो ग्राम प्रधान के लिए, जिला परिशद, बीडीसी, चान्सलर जैसे चुनाव के लिए हों। राजनीति में युवा खून के आने से देश की तरक्की सम्भव होगी। युवाओं को आरक्षित सीट मिलने से वह नीचले स्तर से राजनीति को सीख सकेगा।