कोर्ट ने विपक्षी अधिवक्ता को जवाब दाखिल करने का समय दिया है, सुनवाई 18 सितम्बर को होगी।
प्रयागराज. इलाहाबाद शहर उत्तरी के बीजेपी विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी के चुनाव के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह की याचिका की सुनवाई 18 सितम्बर को होगी। याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता के समक्ष याची सिंह ने पूरक हलफनामा दाखिल किया। कोर्ट ने विपक्षी अधिवक्ता को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। सुनवाई 18 सितम्बर को होगी।
कौन हैं हर्ष वर्धन वाजपेयी
भाजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेयी इलाहाबाद की शहर उत्तरी से 2007 व 2012 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों ही बार इन्हें कांग्रेस के अनुग्रह नारायण के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हर्ष बाजपेयी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खास रहीं व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं राजेन्द्री कुमारी बाजपेयी के पौत्र हैं। राजेंद्री पूर्व में राज्यपाल भी रह चुकी हैं। हर्ष के परिवार का राजनीति से पुराना नाता रहा है। 2012 विधानसभा चुनाव में हर्ष बसपा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण के खिलाफ मैदान में उतरे थे, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2017 के चुनाव में हर्षवर्धन वाजपेयी ने अनुग्रह नारायण को करीब 35 हजार से अधिक वोटों से हराया था ।
BY- Court Corrospondence