
सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह के बेहद करीबी कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। वह मंगलवार को लखनऊ पार्टी ज्वाइन करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज और आसपास के जिलों में अपने समर्थकों को भी बुलाया है। उज्जवल रमण सिंह का कांग्रेस ज्वाइन करना सपा के लिए बड़ी चोट मानी जा रही है।
बता दें कि कुंवर रेवती रमण सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव में पिछले कुछ समय से काफी नाराजगी चल रही है। इस बात का बयान स्वयं रेवती रमण सिंह ने मीडिया में दिया था। अखिलेश और रेवती रमण सिंह के नाराजगी के दौरान ही सपा प्रमुख ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस के खाते में दे दी। इसके बाद रेवती रमण सिंह की तल्खी और बढ़ गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे उज्जवल रमण सिंह को कांग्रेस ज्वाइन करवाकर उसी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया।
आठ बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं रेवती रमण
कुंवर रेवती रमण सिंह सपा के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह के करीबी माने जाते थे। रेवती रमण सिंह प्रयागराज जिले के करछना विधानसभा से आठ बार विधायक और कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। एक दौर ऐसा था कि मुलायम सिंह यादव इलाहाबाद जिले के अलावा पूर्वांचल की कई विधानसभा सीटों का गणित समझने के लिए कुंवर रेवती रमण के साथ चर्चा करते थे। कई बार रेवती रमण सिंह के निर्णय से मुलायम सिंह को बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिला है।
उज्जवल रमण भी दो बार रह चुके हैं विधायक
कुंवर रेवती रमण सिंह जब लोकसभा का चुनाव लड़े तो उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को इलाहाबाद सीट से शिकस्त दी थी। सांसद होने के बाद उन्होंने अपनी करछना विधानसभा सीट से बेटे उज्जवल रमण सिंह को मैदान में उतारा। इस सीट से उज्जवल रमण सिंह सपा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।
Updated on:
02 Apr 2024 01:04 am
Published on:
01 Apr 2024 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
