26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण के बेटे उज्जवल रमण कल कांग्रेस में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगने वाला है। सपा के कद्दावर नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे।

2 min read
Google source verification
akhilesh_yadav_with_ujjaval_raman.jpg

सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह के बेहद करीबी कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। वह मंगलवार को लखनऊ पार्टी ज्वाइन करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज और आसपास के जिलों में अपने समर्थकों को भी बुलाया है। उज्जवल रमण सिंह का कांग्रेस ज्वाइन करना सपा के लिए बड़ी चोट मानी जा रही है।

बता दें कि कुंवर रेवती रमण सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव में पिछले कुछ समय से काफी नाराजगी चल रही है। इस बात का बयान स्वयं रेवती रमण सिंह ने मीडिया में दिया था। अखिलेश और रेवती रमण सिंह के नाराजगी के दौरान ही सपा प्रमुख ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस के खाते में दे दी। इसके बाद रेवती रमण सिंह की तल्खी और बढ़ गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे उज्जवल रमण सिंह को कांग्रेस ज्वाइन करवाकर उसी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया।

आठ बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं रेवती रमण
कुंवर रेवती रमण सिंह सपा के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह के करीबी माने जाते थे। रेवती रमण सिंह प्रयागराज जिले के करछना विधानसभा से आठ बार विधायक और कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। एक दौर ऐसा था कि मुलायम सिंह यादव इलाहाबाद जिले के अलावा पूर्वांचल की कई विधानसभा सीटों का गणित समझने के लिए कुंवर रेवती रमण के साथ चर्चा करते थे। कई बार रेवती रमण सिंह के निर्णय से मुलायम सिंह को बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिला है।

उज्जवल रमण भी दो बार रह चुके हैं विधायक
कुंवर रेवती रमण सिंह जब लोकसभा का चुनाव लड़े तो उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को इलाहाबाद सीट से शिकस्त दी थी। सांसद होने के बाद उन्होंने अपनी करछना विधानसभा सीट से बेटे उज्जवल रमण सिंह को मैदान में उतारा। इस सीट से उज्जवल रमण सिंह सपा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग