20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा नेता राजेश यादव हत्याकांड का खुलासा, छात्र आकाश ने मारी थी गोली

दो अक्टूबर की देर रात हुई थी राजेश यादव की हत्या, हत्या के बाद हुआ था जमकर बवाल

2 min read
Google source verification
Bsp leader Rajesh yadav

बसपा नेता राजेश यादव

इलाहाबाद. बसपा नेता राजेश यादव हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया । पुलिस ने हत्या के मामले में सीसीटीवी के आधार पर दो छात्रों को पकड़ा, जिन्होंने राजेश यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की। पुलिस के अनुसार पकड़े गये छात्रों ने बताया कि छात्र आकाश ने राजेश यादव को गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों छात्रों को जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी सिद्धार्थ मीणा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर जो खुलासा हुआ है, उसके अनुसार आठ लोगों ने बसपा नेता राजेश यादव का पीछा किया था । जिसमें प्रतापगढ़ के अंतेश प्रताप सिंह , आशुतोष सिंह, सुल्तानपुर के आकाश सिंह, अभिनव और उत्कर्ष शामिल थे। तीन की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रविवार को अंतेश प्रताप सिंह उर्फ जग्गा और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया, जिससे पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ । पुलिस के अनुसार छात्रों ने कबूल किया कि वह गोलीबारी के समय मौजूद थे और छात्र आकाश सिंह ने राजेश यादव को गोली मारी थी। आकाश सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है ।

पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में डॉक्टर मुकुल को क्लीन चिट नहीं दी गई है, कोर्ट के आदेश के बाद उनका नार्को टेस्ट कराया जायेगा ।

क्या है पूरा मामला
दो अक्टूबर की देर रात बसपा नेता और 2017 चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी । बसपा नेता राजेश यादव इलाहाबाद के कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। दो अक्टूबर की रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। राजेश के पेट में गोली लगी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए । डॉक्टर मुकुल उन्हें जख्मी हालत में राज नर्सिंग होम ले जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेश यादव की हत्या के बाद इलाहाबाद में जमकर बवाल हुआ था। आक्रोशित लोगों ने बसों में आग लगा दी थी और सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया था । इस दौरान कई लोग चोटिल हो गये थे।

भदोही के रहने वाले थे राजेश यादव
राजेश कुमार यादव भदोही जिले के दुगूना गांव के रहने वाले थे और डीघ ब्लॉक से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके थे। वर्ष 2010 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हुए राजेश यादव को 2009 में पार्टी का प्रभारी बनाया गया था। राजनीति में आने से पहले राजेश यादव इंजीनियर थे और समुद्र के अंदर पाइप लाईन बिछाने का काम करते थे साथ ही साथ दुबई, मॉरीशस जैसे स्थारनों पर नौकरी भी कर चुके थे। राजेश कुमार यादव काफी लंबे समय से बसपा से जुड़े थे और यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बसपा ने उन्हें 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर सके थे और उनकी बुरी तरह हार हुई थी। ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा ने चुनाव जीता था।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग