
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर आज सदर तहसील के ग्राम शाहा उर्फ पीपल गांव में गाटा संख्या 831 नवीन पट्टी और गाटा संख्या 804 चकमार्ग पर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा किए गए अतिक्रमण जिसे बाउंड्री वॉल बनाकर घेर रखा गया था।

जिसे एसडीएम सदर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम और पुलिस बल द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़कर खाली कराया गया। इस दौरान सदर एसडीएम अभिषेक सिंह अपने राजस्व टीम और पुलिस बल द्वारा मौजूद रहे।

एसडीएम सदर अभिषेक सिंह लगातार सजक रहते हैं और वह क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहते हैं सदर एसडीएम अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कई अवैध कब्जों को खाली कराया गया है।

