बता दें कि सुनील इन दिनों राजनीति में सक्रिय हो रहे थे। शहर में कई जगह इनकी होर्डिंग लगवाई थी हालांकि किसी भी राजनितिक पार्टी से इनका कोई मतलब नही था। यह इलाहाबाद के बड़े व्यवसायी हैं । केपीयूसी छात्रावास के सामने इनकी डायमंड जुबली हॉस्टल के सामने सुनील चाट कार्नर के नाम से बड़ी दुकान है ।