
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा की अश्लील तस्वीर भेजी ,मुकदमा दर्ज
प्रयागराज | मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने इंस्टीट्यूट के एक छात्र पर अश्लील तस्वीर भेज कर परेशान किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में शिवकुटी थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार एमएनएनआईटी की छात्रा ने युवक से उसके साथ मारपीट की और युवक ने खुदकुशी कर लेने और इसका इल्जाम छात्रा पर लगाने की धमकी दी है ।
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली है वह एमएनएनआईटी से गर्ल्स छात्रावास में रहती है छात्रा का आरोप है, कि इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले आदित्य गुप्ता नाम का युवक छात्रा को परेशान कर रहा है। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया है कि युवक ने कहा है कि वह अपनी जान दे देगा काफी दिनों से तनाव में चल रही छात्रा ने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाइन नंबर पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
शिवकुटी एसओ उमेश सिंह के अनुसार छात्रा ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार युवक ने दो दिन पहले छात्रा के व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीर पोस्ट की इसे उसके घर वालों ने भी देखा और परेशान हो गए जिसके बाद छात्रा ने थाने में मामला दर्ज कराया उमेश सिंह के मुताबिक तहरीर दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Published on:
10 Sept 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
