6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा की अश्लील तस्वीर भेजी ,मुकदमा दर्ज

छात्रा का आरोप युवक ने खुदखुशी कर आरोप लगाने की दी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
Case filed for sending indecent photo to MNNIT student

मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा की अश्लील तस्वीर भेजी ,मुकदमा दर्ज

प्रयागराज | मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने इंस्टीट्यूट के एक छात्र पर अश्लील तस्वीर भेज कर परेशान किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में शिवकुटी थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार एमएनएनआईटी की छात्रा ने युवक से उसके साथ मारपीट की और युवक ने खुदकुशी कर लेने और इसका इल्जाम छात्रा पर लगाने की धमकी दी है ।

इसे भी पढ़ें -मुख्तार अब्बास नकवी अपने पैत्रिक गांव पंहुचें,कर्बला पर अकीकत की जियारत के साथ ताजिए को दिया कंधा

थाने से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली है वह एमएनएनआईटी से गर्ल्स छात्रावास में रहती है छात्रा का आरोप है, कि इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले आदित्य गुप्ता नाम का युवक छात्रा को परेशान कर रहा है। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया है कि युवक ने कहा है कि वह अपनी जान दे देगा काफी दिनों से तनाव में चल रही छात्रा ने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाइन नंबर पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें -महाभारत काल से संबंधित लाक्षागृह में अचानक हुआ कुछ ऐसा की उमड़ी लोगों की भीड़

शिवकुटी एसओ उमेश सिंह के अनुसार छात्रा ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार युवक ने दो दिन पहले छात्रा के व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीर पोस्ट की इसे उसके घर वालों ने भी देखा और परेशान हो गए जिसके बाद छात्रा ने थाने में मामला दर्ज कराया उमेश सिंह के मुताबिक तहरीर दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।