बारा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक करीब एक लाख 20 हजार मतदाता दलित हैं। करीब 50 हजार पिछड़ी जाति, करीब 50 हजार ब्राह्मण, 40 हजार मुस्लिम व करीब 40 हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख मुस्लिम, करीब 70 हजार पिछड़ी जाति, 60 हजार दलित, 30 हजार कायस्थ, करीब 40 हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं। प्रतापपुर में करीब एक लाख 20 हजार मतदाता यादव मतदाता हैं। करीब 60 हजार ब्राह्मण, 70 हजार दलित व करीब 50 हजार अन्य मतदाता हैं। जातिगत समीकरण से देखा जाए तो यहां सपा प्रत्याशी विजमा यादव का पलड़ा भारी है। हंडिया में करीब एक लाख यादव, करीब 70 हजार ब्राह्मण, 60 हजार दलित, 10 हजार ठाकुर व करीब 40 हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं। सोरांव विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख पासी, 60 हजार यादव, 50 हजार ब्राह्मण, 30 हजार मौर्य, 20 हजार पाल मतदाता हैं।