
इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने शुक्रवार को अन्य सभी न्यायमूर्तियों संग वेब पोर्टल ई-सर्विस का उद्घाटन हाईकोर्ट में किया। यह पोर्टल एक सितम्बर से लागू होगा। यह ई-सर्विस पोर्टल देश भर के उच्च न्यायालयों में पहली बार इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा विकसित एवं क्रियान्वित की गयी है। इसे न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। यह ई-सर्विस पोर्टल प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों को उनके द्वारा उच्च न्यायालय से संवाद किये जाने, विभिन्न प्रकार के अवकाश एवं वांछित विवरण पत्र भेजने व विभिन्न प्रकार की अनुमति प्राप्त करने के लिए कागज रहित सुविधा प्रदान करेगा।
न्यायिक अधिकारियों द्वारा उच्च न्यायालय से पत्राचार करने के लिए आवेदन एवं संबंधित दस्तावेजों की हार्डकापी प्रेषित करने की आवश्यकता अब नहीं रहेगी। इस पोर्टल पर न्यायिक अधिकारी अपना लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड डालकर जिस हेतु उन्हें आवेदन करना है, आवेदन कर सकेंगे और अग्रिम अद्यतन स्थिति की जानकारी भी कर सकेंगे। इससे आनलाईन रिपोर्टिंग की जायेगी, जिसे जनपद के प्रशासनिक न्यायमूर्तियों को आनलाईन देखने व उस पर अपना मत व्यक्त करने की सुविधा रहेगी। इस पोर्टल पर जहां एक ओर कागज की बचत होगी वहीं दूसरी ओर अधीनस्थ न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा दिये गये विभिन्न आनलाईन प्रतिवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण भी होगा। जिससे समस्त प्रक्रिया में लगने वाले समय की भी बचत होगी। इस व्यवस्था से उच्च न्यायालय में कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होगी एवं कागज रहित से पर्यावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
By Court Correspondence
Published on:
31 Aug 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
