21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने चौराहे पर लगाया जाम

झूंसी के अंदावा तिराहे पर बुधवार को 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

झूंसी के अंदावा तिराहे पर बुधवार को 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था।

करंट लगने से हुई मौत

घटना उस समय हुई जब आशीष अंदावा चौराहे पर फॉल्ट ठीक कर रहा था और उसका साथी कर्मचारी मनदीप यादव ट्रांसफार्मर निकाल रहा था। अचानक करंट लगने से आशीष नीचे गिर पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।