इलाहाबाद. पूरब के आक्सफोर्ड में तीन दशक बाद छात्र संघ की सत्ता का अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के झोली में आया कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक इस जीत की खुसी से गदगद है परिषद् ही नहीं संघ के सभी विचार और अनुशागिंक संगठन भी सडको से लेकर सोशल साईट तक पर गुडगान करते नही थक रहे अशोक सिघल का नाम लेकर निर्वाचित अध्यक्ष ने उन्हें श्रधान्जली दी तो वही जीत की ख़ुशी दोगुनी हो गई जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह कहते हुए बधाई दी की प्रदेश में बदलाव शुरू हो गया है अध्यक्ष और संगठन को बधाई लेकिन यह ख़ुशी थोड़ी देर में इविवि के शिक्षक समेत छात्रो और छात्र राजनीती में दिल चस्पी रखने वाले शहरियों को अखरने लगी