23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में कूद गया प्रेमी जोड़ा; जानें क्या है पूरा मामला

Prayagraj Crime News:यमुना पुल से प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

2 min read
Google source verification
Prayagraj News

प्रेमी जोड़ा नदी में कूदा। इमेज सोर्स-X

Prayagraj News: प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. एक प्रेमी जोड़ा प्रयागराज के नैनी में नए यमुना पुल से कूद गया. लड़का और लड़की दोनों ही यमुना के तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलने के बाद गोताखोर और जल पुलिस के जवान मोटर बोट लेकर रेस्क्यू करने पहुंचे. जिस जगह से दोनों ने छलांग लगाई वहां से एक बैग भी मिला है.

बैग में से लड़की का 10वीं का प्रमाण पत्र मिला है. इस प्रमाण पत्र पर ज्योति गुप्ता नाम लिखा हुआ है. साथ ही इस पर मेजा के सिरसा का पता लिखा हुआ है. पुलिस की टीम नाम और पते के आधार पर दोनों की पहचान करने में जुट गई है. चश्मदीदों की माने तो लड़का और लड़की दोनों शनिवार की सुबह आए और पुल की रेलिंग पर आकर बैठे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनको आवाज लगाकर वहां से हटने को भी कहा लेकिन वह नहीं माने.

अब तक नहीं मिल सकी बॉडी

मौके पर मौजूद लोगों को जब उनके कूदने की आशंका हुई तो उन्हें बचाने के लिए लोग दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लड़का और लड़की ने छलांग लगा दी थी. काफी देर तक गोताखोरों के ढूंढने के बाद भी उनके बारे में पता नहीं चल सका.

दोनों को ढूंढने के लिए नदी में जाल भी डाला गया लेकिन दोनों की बॉडी नहीं मिल सकी है. घटना सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट की है. सुबह करीब 8 बजे दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. घटना की जानकारी लड़की के पिता राम आसरे गुप्ता को पुलिस ने दे दी है.

लव अफेयर का मामला, प्रेमी जोड़े ने लगाई छलांग

मामले को लेकर कीड़गंज थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि ये लव अफेयर का मामला लग रहा है. लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. फिलहाल लड़के के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नदी में उफान होने के कारण बॉडी को ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लड़की के परिजनों के आने के बाद ही लड़के के बारे में जानकारी मिलेगी.

वहीं, प्रयागराज जल पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ की निगरानी में गोताखोरों ने गहराई तक यमुना में लड़के और लड़की को ढूंढा, लेकिन निराशा ही हाथ लगी. इसके अलावा जिन लोगों ने मौके से Video बनाया था उनसे भी पूछताछ की जा रही है.