
यूपी एसटीएफ - एटीएस सहित क्राइम ब्रांच का दफ्तर हो रहा शिफ्ट ,यहां बैठेंगे सभी अधिकारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय लखनऊ स्थांतरित होने के बाद प्रयाग में खाली हुई मुख्यालय की बिल्डिंग में फिर से रौनक देखने को मिलेगी। पुलिस मुख्यालय के पुराने भवन में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) समेत कई बड़े पुलिस अधिकारियों का दफ्तर शिफ्ट होगें। यह बदलाव जिले के पुलिस महकमे के लिए काफी सहूलियत वाला माना जा रहा है। पुलिस विभाग के अलग-अलग अनुभागों का दफ्तर अभी तक ज्यादातर किराए के मकानों में चल रहा था। जिसे अब पुराने पीएचक्यू के भवन में एक साथ लाया जा रहा है। जिससे विभाग के सभी कार्य को एक भवन में किया जा सके ।
गौरतलब है कि बीते कुछ माह पहले अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी भवन एवं कल्याण का दफ्तर राजधानी लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बाद से पुलिस हेड क्वार्टर का भवन खाली हो गया था। हाल ही में एडीजी जोन का दफ्तर यहां शिफ्ट किया गया है। इसके बाद एसटीएफ क्राइम ब्रांच पूर्वी जोन ,पीएसी के आईजी, आतंक निरोधक दस्ता, एटीएस, सीबीसीआईडी ,क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई सहित कई अनुभागों के दफ्तर को यहां शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। पीएचक्यू के जाने के बाद पुलिस विभाग का लीगल सेल अभी इसी भवन में काम कर करा रहा है। विभाग के सभी क़ानूनी काम यही से निपटाएं जा रहे है।
किराए पर थे तमाम दफ्तर
पुलिस अधिकारियों की माने तो जिन अनुभागों को छोटे स्थान या किराए के भवन में चलाया जा रहा था। उन सभी को पीएचक्यू भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के साथ ही उनका आवास भी स्थांतरित किया जाएगा। एक साथ कार्यलय होने पर अभी भी जरुरत पड़ने पर अभी उचाधिकारियों की बैठक सहित तमाम कामों में सहूलियत होगी।
जोनल क्राइम ब्रांच का गठन
जोन स्तर पर अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जोनल क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है। एडीजी जोन सुजीत पांडे के निर्देश पर इसका गठन हुआ है। जिसके जोनल क्राइम ब्रांच के प्रभारी तेजतर्रार इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है। उनके साथ तीन इंस्पेक्टर चार सब इंस्पेक्टर सहित करीब 20 लोगों की टीम बनाई गई है। ये टीम जोन के सभी आठों जिलों में होने वाले जघन्य वारदातों और बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश करने का काम करेंगे।
Published on:
02 Dec 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
