
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि)में बीए में प्रवेश के लिए ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दूसरा कट ऑफ जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही एससी एसटी वर्ग का कट ऑफ भी जारी किया गया है बीए सहित 6 पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए नए कट ऑफ जारी किए गए हैं बीए :ओबीसी 377, एससी 395, एसटी 28, ईडब्ल्यूएस 346 अंक। बीएएलएलबी:ओबीसी 511, एससी 450, ईडब्ल्यूएस 536 अंक।बीए मीडिया स्टडीज:अनारक्षित 200 अंक, एसटी सभी। बीएफए: सभी अभ्यर्थी। बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट: अनारक्षित 340,ओबीसी 268 एससी 160, एसटी 80, ईडब्ल्यूएस 308। पांच वर्षीय बीसीए एवं एमसीए( डाटा साइंस): अनारक्षित 385, ओबीसी 320, एससी 90, ईडब्ल्यूएस 300, एसटी,कर्मचारी/ शिक्षक पाल्य कोटा सभी। आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है।
सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए नया कट ऑफ जारी
सीएमपी डिग्री कॉलेज में आज बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का न्यूनतम कट ऑफ 460, बीए के लिए 345,बीकॉम के लिए 231, बीएससी बायो के लिए 287, बीएससी गणित के लिए 371 बीसीए के लिए एससी वर्ग का कट ऑफ 60 और 5 वर्षी बीसीए एवम एमसीए (डाटा साइंस )में प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 100,ओबीसी वर्ग का 59, ईडब्ल्यूएस का 59 निर्धारित किया गया इस पाठ्यक्रम में एससी,एसटी और बाकी पांच पाठयक्रमों में एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।
Published on:
21 Sept 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
