
Cyclone Dana: उत्तर प्रदेश में दाना तूफान का असर दिखाई देने लगा है। यूपी में गुरुवार शाम ही यह साइक्लोन प्रवेश कर चुका है। चक्रवात 'दाना' का असर उत्तर प्रदेश में महसूस किया जा रहा है। इसके चलते कई जिलों में हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर को भी कुछ क्षेत्रों में खराब मौसम की चेतावनी दी है। खासकर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार शाम से ही दाना तूफान यूपी में प्रवेश कर चुका है जिसके बाद से कई जिलों में बारिश के छींटे पड़े हैं। शुक्रवार को भी इसका प्रभाव जारी रहा। इससे मौसम में परिवर्तन भी देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो इस चक्रवात के कारण कई जिलों में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में और बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंधी चलने की भी आशंका है।
दक्षिण-पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। शनिवार को सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और वाराणसी में हल्की बारिश कीआशंका है। इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, और गोरखपुर में भी बूंदाबांदी की उम्मीद है। कुशीनगर, संतकबीर नगर और महराजगंज में बारिश की संभावना जताई गई है जबकि प्रयागराज और बलिया के आस पास से इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को वाराणसी मंडल और विंध्य क्षेत्र में हल्की बारिश संभव है।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Oct 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
