30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर को जान से मारने धमकी

लगातार मिल रही धमकी से चिकित्सक दहशत में, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jun 28, 2016

Dr. Nn Gopal

Dr. Nn Gopal

इलाहाबाद. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॅालेज के वरिष्ठ चिकित्सक एन.एन.गोपाल को कुछ संदिग्ध अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। जिससे एनएनगोपाल दहशत में हैं। एनएनगोपाल का आरोप है कि बगैर इजाजत के कुछ संदिग्ध बदमाश आवास परिसर में घुस आते हैं और बिना कुछ बोले परिसर में रखा सामान उठा ले जाते थे। 25 जून को जब एनएनगोपाल ने रोकने की कोशिश की तब बेखौफ अपराधियों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दे दी। चिकित्सक ने जार्जटाउन थाने में इसकी तहरीर दी। लेकिन पुलिस सूचना के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अपराधियों के आतंक से डाक्टर के परिवार सहित मेडिकल कॅालेज के अन्य चिकित्सकों में भी दहशत है।

बतादें कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में पन्नालाल रोड स्थित आवास में मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.एन.एन.गोपाल अपने परिवार के साथ रहते है। डाॅ गोपाल प्रसिद्ध न्यूरोलॅाजिस्ट हैं स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। इनका कहना है कि 21 जून को करीब साड़े चार बजे लालरंग की बाइक से आये बदमाशों ने गाड़ी अन्दर खड़ी कर दी। पहले तो वह उन्हें अपना मरीज जाने लेकिन बाद में पता चला उनका वहां कोई मरीज ही नहीं है। जब उन्होंने पूंछताछ किया तो अपराधी गाली गलौंज करने लगे और चले गये। फिर वह 24 जून की दोपहर पल्सर से दो लोग आये और परिसर में स्थित लोहे का सामान एकत्र करके ले जाने लगे। सामान की खटपट की आवाज सुनकर जब चिकित्सक बाहर आये और सामान ले जाने पर विरोध किया तब बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।

डाॅ.एन.एन.गोपाल ने बताया कि इसी तरह 25 जून को भी कुछ संदिग्ध घर के अन्दर घुस गये। वापस जाते समय खड़ी बाइक का पेट्रोल निकालने लगे। जिसका मैने विरोध किया तो असलहे लहराते हुए चले गए। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी। लेकिन पुलिस इस घटना से अंजान है। अभी तक वह इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।

वरिष्ठ चिकित्सक ने जार्जटाउन से लिखित शिकायत की है। लेकिन पुलिस इतने गम्भीर मामले में टाल मटोल कर रही है। पुलिस अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी। हालांकि इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी कहना है कि सूचना मिलने के बाद दो सिपाहियों एवं बीट के दरोगा को भेजा गया। वह मौके पर जाकर रैकी भी शुरू कर दिया है। लेकिन पूरे दिन वहां एक दरोगा व सिपाही नहीं रह सकते है। पूरा थाना क्षेत्र है, उनके आवास पर कोई नई चैकी नहीं खुल सकती है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader