इस ट्रेन के शुरू होने से शहर वासियों को गाजीपुर रूट के लिए नई ट्रेन मिल गई है। ट्रेन का उद्घाटन सोमवार को ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में कर दिया था, पर इसकी शुरुआत मंगलवार से होनी है। मालूम हो कि इस ट्रेन के शुुरू होने से पहले कानपुर पैसेंजर को भी शुरू किया गया। दो दिनों में चली दो ट्रेनों की सौगात यात्रियों को लेकर लोगों में काफी खुशी है। वहीं इस बात की नाराजगी भी है कि दोनों ट्रेनों का समय शाम को रखा गया है।