20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयाग स्टेशन पहंची डेमू, आज से गाजीपुर सिटी के बीच होगी शुरुआत

648 यात्रियों के बैठने की है सुविधा, शाम 5.40 बजे प्रयाग से होगी रवाना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jul 05, 2016

Prayag Ghazipur city DEMU

Prayag Ghazipur city DEMU

इलाहाबाद. रेल मंत्रालय ने इलाहाबाद वासियों को दो दिनों में दो ट्रेनों की सौगात दे दी। कानपुर पैसेंजर के बाद मंगलवार से प्रयाग से गाजीपुर सिटी के लिये डेमू ट्रेन का तोहफा मिला। इसका उद्घाटन सोमवार को रेल राज्यमन्त्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में आयोजित समारोह में किया था। पर इसकी शुरुआत मंगलवार से होनी है। सोमवार की रात ही डेमू ट्रेन प्रयाग स्टेशन पहुंच गई। शाम 5.40 बजे गाजीपुर सिटी के लिये रवाना होगी। नई ट्रेन मिलने की खुशी के साथ लोगों में इस बात की नाराजगी भी है कि इसका समय सुबह नहीं रखा गया।

गाजीपुर से इलाहाबाद के लिए चलाई गई गाजीपुर डेमू ट्रेन सोमवार रात साढ़े सात बजे प्रयाग स्टेशन स्पशल ट्रेन के रूप में पहुंची। नई ट्रेन मिलने से यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। आज से यह ट्रेन सामान्य रूप से रोजाना चलेगी। यह गाजीपुर से सुबह 4.30 बजे से चलकर सुबह 10.25 बजे प्रयाग स्टेशन पहुंचेगी। वहीं शाम 05.40 बजे प्रयाग स्टशन से छूटेगी और रात 12.20 बजे गाजीपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 648 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

इस ट्रेन के शुरू होने से शहर वासियों को गाजीपुर रूट के लिए नई ट्रेन मिल गई है। ट्रेन का उद्घाटन सोमवार को ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में कर दिया था, पर इसकी शुरुआत मंगलवार से होनी है। मालूम हो कि इस ट्रेन के शुुरू होने से पहले कानपुर पैसेंजर को भी शुरू किया गया। दो दिनों में चली दो ट्रेनों की सौगात यात्रियों को लेकर लोगों में काफी खुशी है। वहीं इस बात की नाराजगी भी है कि दोनों ट्रेनों का समय शाम को रखा गया है।

यात्रियों के मुताबिक ट्रेनें अगर सुबह चलती तो दूर दराज से आने-जाने वाले विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के कर्मचारी, विद्यार्थी सहित अन्य लोगों को काफी राहत मिलती।

ये भी पढ़ें

image