18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संगम नगरी की देव दीपावली में हुए शामिल ,कहा यहां आना मेरा सौभाग्य

हजारों की भीड़ ने किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
Deputy CM Keshav Prasad joins Dev Diwali of Maurya Sangam city

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संगम नगरी की देव दीपावली में हुए शामिल ,कहा यहां आना मेरा सौभाग्य

प्रयागराज।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देव दीपावली के अवसर पर अपने गृह नगर पहुंचे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आयोध्या मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख रहे विहिप संरक्षक अशोक सिंघल के आवास महावीर भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अशोक सिंघल के पूजन स्थल पर पूजा अर्चना कीए इसके बाद अशोक सिंघल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की पूज्य अशोक सिंघल के राम मंदिर आंदोलन को देश अभी नहीं भूल सकता। मौर्य ने यह भी कहा कि मैं राम भक्त हूं जो भी मेरे पूजनीय है उनके आशीर्वाद के लिए पहले भी जाता रहा हूं और आगे भी जाता रहूंगा।

इसे भी पढ़े-Big breaking : कांग्रेस नेता का बड़ा बयान कहा भाजपा और संघ के इशारे पर बोल रहे ओवैसी

वही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में जो राजनीतिक परिस्थितियां बनी है उसकी एनसीपी और कांग्रेस से ज्यादा जिम्मेदार शिवसेना है। भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन धर्म का पालन किया लेकिन शिवसेना ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। एनसीपी कांग्रेस से ज्यादा दोष शिवसेना का हैए जिसने गठबंधन धर्म को नहीं निभाया है।

प्रयागराज पहुंचे केशव प्रसाद मौर्या संगम तट पर पहुंचकर देव दीपावली में भाग लिया इस दौरान गंगा आरती की आरती के दौरान संगम तट पर एकत्रित हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आने वाले समय में संगम के तट पर और दिव्य तरीके से देव दीपावली के आयोजन का वादा किया