
VIDEO: यहां प्रयाग पेड़ लगाओ और पुण्य कमाओं
प्रयागराज.
प्रयागराज कुंभ में हजारों पेड़ लगाए जा रहे हैं और हर संत को 11 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का जिम्मा दिया गया है, ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके। हर पेड़ को प्रयाग पेड़ का ना दिया जा रहा है। जब तक कुंभ चलेगा, तब तक भक्त और संत दोनों पेड़ की सेवा करेंगे, उसके बाद हर संत को यह पेड़ अपने पीठ में लगाने होंगे, ताकि पर्यावरण का संदेश दिया जा सके।
राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी से आए दिनेश गिरी महाराज ने कुंभ में 5 हजार पेड़ लगाने का जिम्मा उठाया है और संतों के शिविरों में जाकर पर्यावरण रक्षा के लिए 11-11 पेड़ लगाने का आग्रह भी कर रहे हैं। राजस्थान गोरक्षा सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष और बुधगिरि मढ़ी के पीठाधीश्वर दिनेश गिरी का कहना है कि पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि उसे पेड़ लगाकर ही बचाया जा सकता है। उधर, महाराज गोरक्षा का संदेश भी दे रहे हैं। शिविर में भारतीय वेद गोवंश पंचगव्यों से ही प्रसादी बनाकर वितरित की जा रही है।
दिखाई देगी शेखावटी की संस्कृति
जूना अखाड़े से जुड़े दिनेश गिरि महाराज का कहना है कि 2 फरवरी को कुंभ में लगे शिविर में कई अखाड़ों सहित प्रमुख संतों का सम्मान किया जाएगा । इस दौरान शेखावाटी के लोक प्रसिद्ध चंग ढप्प का का कार्यक्रम भी होगा।
संतों के साथ भेदभाव
दिनेश गिरि महाराज ने मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर ही है। उनका कहना है कि यूपी सरकार ने तो कुंभ में अव्वल दर्जे की व्यवस्था की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है। कुछ ही संतों को विशेष व्यवस्था दी जा रही है, बाकि अपना पैसा लगाकर शिविर लगा रहे हैं।
Updated on:
27 Jan 2019 06:19 pm
Published on:
27 Jan 2019 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
