प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि इस बार रेलवे कलर कोड सुविधा का इस्तेमाल कर रहा है विशेष तौर पर यह सुविधा बूढ़े बुजुर्गों के लिए ज्यादा लाभकारी होगी, इससे होंगे ये कई बड़े फ़ायदे!
Magh Mela 2024: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले ऐतिहासिक माघ मेले में जहां राज्य सरकार के साथ–साथ भारतीय रेलवे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा हैं। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल भी माघ मेले में आने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार नई-नई प्रक्रियाओं को लागू कर रहा है। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया की माघ मेले में संगम क्षेत्र के त्रिवेणी रोड पर भी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल सदैव तत्पर है।
मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि प्रयागराज मंडल इस बार माघ मेले में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है यह ट्रेनें प्रयागराज से मानिकपुर, बांदा, झांसी रूट एवं प्रयागराज से प्रतापगढ़ रायबरेली, लखनऊ रूट एवं प्रयागराज से भदोही, बनारस रूट एवं प्रयागराज से मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट एवं प्रयागराज से कौशांबी,फतेहपुर ,कानपुर रूट में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
प्रयागराज मंडल इस बार इस नई प्रक्रिया का कर रहा हैं प्रयोग
मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि इस बार प्रयागराज मंडल कलर कोड की प्रक्रिया को लागू कर रहा है इस कलर कोड प्रक्रिया का उद्देश्य यह हैं की माघ मेले में आने वाले जो यात्री खासकर (बूढ़े– बुजुर्ग) लोग जो ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर भटकते थे। उन यात्रियों के लिए प्रयागराज मंडल इस बार अलग– अलग दिशा में जाने वाले यात्रियों के लिए उनके टिकटों में अलग– अलग डिसाइडेड कलर के निशान उनके टिकटों में प्रिंट किए जाएंगे। जिससे यात्री सीधे टिकट लेकर अपने– अपने दूर से दिखने वाले कलर के गेट से प्रवेश करके,अपने कलर के यात्री आश्रय में पहुंच जाएंगे जिससे वो सीधे बिना भटके अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे जो नीचे निम्नवत हैं।
इस तरह के होंगे प्रवेश द्वार और यात्री आश्रय स्थल
प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ और वाराणसी की ओर जानें वाले यात्री लाल रंग के प्रवेश द्वार से करेगें प्रवेश और रुकने के लिए लाल रंग के यात्री आश्रय स्थल का इस्तेमाल करेंगे।
प्रयागराज जंक्शन से विंध्याचल एवं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जानें वाले यात्री नीला रंग( 2A) के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे एवं रुकने के लिए नीले रंग के ही यात्री आश्रय स्थल का प्रयोग करेंगे।
प्रयागराज जंक्शन से फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाले यात्री हरे रंग के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे एवं रुकने के लिए हरे रंग के ही यात्री आश्रय स्थल का इस्तेमाल करेंगे।
प्रयागराज जंक्शन से मानिकपुर, सतना तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री पीले रंग के बने प्रवेश द्वार से ही प्रवेश करेंगे एवं रुकने के लिए पीले रंग के ही यात्री आश्रय स्थल का इस्तेमाल करेंगे।
आरक्षित टिकट यात्री सफेद रंग के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।