
खेत में गेहूं काटने पहुंची IAS जागृति अवस्थी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आईएएस जागृति अवस्थी करछना तहसील में बतौर एसडीएम तैनात हैं। शनिवार की दोपहर वह तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में भ्रमण और निरीक्षण के लिए निकली थीं। वह तहसील के नौगवां गांव में पहुंची थीं और उन्होंने देखा कि कई किसान तेज धूप में अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे हैं। इतने में आईएएस जागृति अवस्थी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और वो किसानों के पास खेतों के बीच में पहुंच गईं। एसडीएम को खेत में आता देख सभी किसान काम बंद करके खड़े हो गए। आईएएस जागृति अवस्थी ने किसानों से उनकी गेहूं काटने वाली हंसिया मांगी और खुद भी खेतों में बैठकर गेहूं काटने लगीं। महिला आईएएस अफसर को गेहूं काटता देख किसान भौचक्के रह गए।
आईएएस जागृति अवस्थी लगभग दो घंटा खेतों में रहीं। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ आधा घंटा तक कटाई की।
मेड़ों पर चल कर देखी खेती
आईएएस जागृति अवस्थी ने गेहूं कटाई करने के बाद काफी देर तक मेड़ों पर टहल कर किसानों से बात की, और खेती के बारे में उनसे जाना। उन्होंने कहा कि खेती करना कठिन जरूर है, लेकिन यह एक महान काम है।
संस्कृति जानने का मिला मौका
खेतों में पहुंची आईएएस जागृति अवस्थी ने बताया कि किसानों के साथ काम करके एक बेहतरीन अनुभव हुआ। सबसे बड़ी बात यह रही कि अपने देश की संस्कृति को और करीब से जानने का मौका मिला। खेतों में जाने के लिए उपयोग होने वाले मेड़ों और चकरोड के महत्व के बारे में भी लोगों को कायदे से समझाने का एक अवसर भी मिला।
Updated on:
08 Apr 2024 08:40 am
Published on:
07 Apr 2024 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
