
allahabad crime
प्रयागराज: शहर की जिला कचहरी स्थित वकीलों और डाकघर के कर्मचारियों के बीच मामूली विवाद पर वकीलों ने डाकघर कर्मचारियों से जमकर मारपीट की नाराज वकीलों ने जमकर तांडव मचाया । वकीलों ने आगजनी की और डाकघर में जमकर तोड़ फोड़ डाकघर के बाहर खड़ी बाईको को आग के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार कोलेक्ट्र्ट परिषर में जल्दी रजिस्ट्री कराने को लेकर वकील और कर्मचारी भीड़ गये।मामला इतना बढ़ा की मारपीट आगजनी और फायरिंग तक हुई।घटना की जानकारी होते ही कप्तान सहित आलाधिकारी मौके पर पहुचें ।
दरअसल जिला न्यायलय कैम्पस के पास ही डाकघर है।कचहरी के कुछ वकील सामने डाकघर मे रजिस्ट्री करने गए थे ।वकीलों और डाकघर के कुछ कर्मचारीयो से किसी बात को लेकर वकीलों से बहस हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुच गया। वकीलों के मुताबिक डाक विभाग में तैनात के गार्ड ने हाथापाई की।गाली गलौज की जिसके बाद वकीलों ने अपने और साथियों को बुला लिया और डाकघर में जमकर तोड़ फोड़ की इस दौरान जो भी सामने आया वाकिलो ने उसे पीट दिया। वाकिलो का गुस्सा इतने पर भी शांत नही हुआ तो उन्होंने डाकघर के बाहर खड़ी दो बाईको को आग के हवाले कर दिया।घटना की सूचना पर काई थानों की फोर्स मौके पर पहुची।
लेकिन वाकिल पुलिस से डाकघर कर्मचारियो की ग्रिफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और पुलिस के सामने भी नारेबाजी हंगामा करते रहे । हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।घटना के बाद वकीलों की तरफ से एक तहरीर भी दी गई। पीड़ित वकीलों पुलिस के मुताबिक तहरीर के बाद उचित करवाई का भरोसा दिया।
Published on:
27 Oct 2018 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
