
CAA : पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन एयरपोर्ट से गिरफ्तार
प्रयागराज। नागरिकता संशोधन कानून बिल को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गोपीनाथन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे। वही एयरपोर्ट पर उन्हें लेने आई गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन प्रयागराज के पटेल संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे।ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम ने प्रयागराज में सीएए को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। बता दें कि इसके पहले 4 जनवरी को भी पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने आगरा के एक टोल प्लाजा पर हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक कन्नन गोपीनाथन आगरा से होते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जा रहे थे ।सूचना पर एसटीएफ ने कन्नन गोपीनाथन को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर गोपीनाथन को उस समय भी रोका था।
बता दें कि कन्नन गोपीनाथन आईएएस अधिकारी रहे हैं ।जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो पूर्व आईएएस अधिकारी को सीएए के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी सम्मिलित हो सकते थे। साथ ही पटेल संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्हें सम्मिलित होना था। इससे पहले ही उन्हें बमरौली एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।
Published on:
18 Jan 2020 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
