19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर बम मिलने से मचा हडकंप

कोर्ट 55 के अंतिम बेंच के नीचे प्लास्टिक बैग में रखा था बम

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Oct 28, 2016

Allahabad High Court

Allahabad High Court

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर गुरूवार रात बम मिलने की सूचना से हडकंप मच गया। मौके पर कई थानों की फोर्स सहित डाॅग स्क्वार्ड, बम डिस्पोजल दस्ते सहित अन्य की टीम पहुंची। बम डिस्पोजल के बाद करीब डेढ़ घंटे तक डीएम सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने हाईकोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन कर बाहर निकले।



इलाहाबाद हाईकोर्ट की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार को अराजक तत्वों ने सेंध लगा दी। हालांकि उनके नापाक मंसूबे कामयाब होने से पहले ही उजागर हो गए। दीपावली के दो दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर एक पाॅलिथिन बैग के अंदर बम मिलने की सूचना से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस सहित अन्य थानों की फोर्स तैनात हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसीबीच डीएम संजय कुमार, आईजी, एसएसपी सहित अन्य आलाधिकारियों का दस्ता मौके पर पहुंचा।




हाईकोर्ट के अंदर रखे बम को बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा डिफ्यूज किया गया। इस दौरान हाईकोर्ट के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर मंथन हुआ। देर तक चली इस मंथन के बाद रात करीब 12 बजे बाहर निकले डीएम संजय कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे हाईकोर्ट के अंदर बम मिलने की सूचना यहां के सुरक्षा बलों द्वारा दी गई।



हाईकोर्ट के कोर्ट 55 की अंतिम बेच के नीचे एक पाॅलिथिन बैग में टिफिन मिला। टिफिन के अंदर पटाखे की कुछ सामग्री, पाउडर मैटेरियर, गिट्टी रखा। जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कराया गया। उन्होंने कहा कि ये किसी के द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही हाईकोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रख इसकी गहन जांच भी शुरू कर दी गई है। ताकि पुलिस सहित अन्य आलाधिकारी इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसी सामग्री कैसे आई, किसने लाया और उसकी क्या प्लानिंग थी।



त्रिकोणीय सुरक्षा व्यवस्था में लगी सेंध

हाईकोर्ट के अंदर पुलिस और सीआरपीएफ की त्रिकोणीय सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही 210 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के मद्देनजर लगवाए गए हैं। हाईकोर्ट के अंदर व बाहर फोटो खीचने पर प्रतिबंध है। हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सात जों की विशेष पीठ भी गठित है। लगातार इस पर निगरानी भी की जाती है। इसके बावजूद गुरूवार को इस त्रिकोणीय सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई।




सुरक्षा के कारण ही होता रहा है डायवर्जन

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर कोर्ट लगातार जिला प्रशासन को फटकार लगाता रहा है। फटकार के बाद ना केवल पार्किंग व्यवस्था में लगातार बदलाव किए गए बल्कि दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक को डायवर्ट रूट से चलाया गया। वहीं अब गुरूवार को कोर्ट के अंदर बम मिलने से जिला प्रशासन के सारे सुरक्षा व्यवस्था के दावों की कलई खुल गई है।

ये भी पढ़ें

image