17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: यूपी के इन चार शहरों में ये संस्था दे रही दो जून की रोटी , इन कर्मवीरों को सलाम

संस्था ने जारी किया टोलफ्री नंबर

2 min read
Google source verification
four cities of UP, this organization is providing food for two times

Lockdown: यूपी के इन चार शहरों में ये संस्था दे रही दो जून की रोटी , इन कर्मवीरों को सलाम

प्रयागराज | कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई है। इस संकट के बीच गरीब व जरुरतमंदों की मदद के लिए कई समाजिक और धार्मिक संस्थायें आगे आयी हैं। ऐसी ही एक धार्मिक संस्था ॐ नमः शिवाय प्रदेश के चार बड़े शहरों में हर दिन एक से सवा लाख लोगों को भोजन मुहैया करा रही है। संस्था की ओर से लोगों की खाने की परेशानी दूर करने के टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। जिसके जरिए प्रतिदिन 65 कुंतल खाद्यान्न का भी विरतण किया जा रहा है। संस्था की ओर से लाक डाउन के दौरान प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और लखनऊ में जरुरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।


संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ॐ नमः शिवाय बाबा के मुताबिक पूरे लाक डाउन के दौरान इसी तरह से भूखे लोगों की मदद होती रहेगी। जिन क्षेत्रों में खाने की समस्या है या लोगों तक खाना किसी कारण से पहुंच नहीं पा रहा है उनके लिये टोल फ्री नंबर. 7266920638 और 7266902603 जारी किया गया है। इन टोल फ्री नंबर पर जरूरतमंद अपना नामए पताए परिवार के लोगों की संख्या बताकर किसी भी समय खाना मंगा सकते है। संस्था का दावा है कि प्रयागराज में ही प्रतिदिन 65 कुंतल ;खानाद्ध खाद्यान्न का जरूरत मंदो में खाना बनाकर वितरण किया जा रहा है। यह सिलसिला लाकडाउन के शुरू होने के साथ ही 23 मार्च से लगातार जारी है।


इस काम के लिये संस्था के 250 से अधिक स्वयंसेवक दिन - रात लगे हुए है। संस्था की ओर से प्रतिदिन 15 कुंतल आटा 20 कुंतल चावल पांच कुंतल बेसन 15 कुंतल आलू और 10 से 15 कुंतल अन्य सब्जियों का प्रयोग खाना बनाकर जरूरत मंदों में वितरण किया जा रहा है। प्रयागराज के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में ईसीसी के पीछे स्थित आश्रम से नैनी के नये पुलए नैनी के पुराने पुल, शास्त्री ब्रिज पर आने -जाने वालो एवं पुलिस ,प्रशासन की ओर से बताये गये क्षेत्रों में प्रतिदिन खाने का 24 घण्टे वितरण हो रहा है। प्रयागराज में ही प्रतिदिन 30 से 40 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। इसी तरह से कानपुर लखनऊ और अयोध्या मे भी 40 से 50 हजार लोगों को लाक डाउन के दिन से लगातार भोजन मुहैया कराया जा रहा है।


लखनऊ में प्रतिदिन 80 से 90 कुंतल खाद्यान्न एवं कानपुर में 70 से 80 कुंतल और अयोध्या में 50 से 60 कुंतल खाना बनकर जरूरतमंद लोगों में बंटा जा रहा है। ॐ नमः शिवाय बाबा ने लोगों से पीएम मोदी की अपील पर अमल करते हुए लाक डाउन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की है। ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में सब लोग मिलकर इसे परास्त कर सकें। गौरतलब है कि ये संस्था प्रयागराज कुम्भ के साथ ही हर साल लगने वाले माघ मेले में भी इसी तरह से अन्न क्षेत्र चलाकर प्रतिदिन लाखों लोगों को भोजन मुहैया कराती है।