27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ की लागत से बनेंगी चार नई सड़कें, शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजना यानी सीएम ग्रिड योजना फेज-2 के तहत शहर की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बलौदाबाजार में बनेगी नई पुल और सड़कें, 78.25 करोड़ रुपए मंजूर

नई पुल और सड़कें (Photo Patrika)

शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजना यानी सीएम ग्रिड योजना फेज-2 के तहत शहर की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं पर कुल लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है।

आठ अन्य सड़कों के निर्माण को पहले ही मिली मंजूरी

इससे पहले योजना के पहले चरण में आठ अन्य सड़कों के निर्माण को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और उन पर तेजी से कार्य चल रहा है। नए प्रस्तावित निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।

55.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे

पहली सड़क सिविल लाइंस क्षेत्र में कानपुर रोड से मिंटो रोड होते हुए म्योर रोड तक 1.31 किमी लंबी होगी, जिसके लिए 16.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। दूसरी सड़क नूरुल्ला रोड से अस्करी मार्केट रोड ब्लॉक सी व डी होते हुए ससुर खदेरी नदी के पास तक बनेगी। इसकी लंबाई 4.60 किमी होगी और इस पर 55.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जल्द ही कुछ अन्य सड़कों को मिलेगी मंजूरी

तीसरी सड़क टैगोर टाउन में जवाहर लाल नेहरू रोड से टैगोर मूर्ति होते हुए एलआईसी रोड तक बनेगी। 1.53 किमी लंबी इस सड़क पर 30.41 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चौथी सड़क मीरापुर क्षेत्र में शौकत अली रोड से कल्याणी देवी मंदिर तक बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1.3 किमी होगी।

महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से आमजन को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुछ अन्य सड़कों की भी मंजूरी मिलने की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग