25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के विकास के लिए भारत सरकार ने खोल दिया खजाना- उपमुख्यमंत्री

रामवन गमन पथ शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मैं ह्रदय से इस समरसता की धरती पर अभिनंदन करता हूं। मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज के विकास के लिए भारत सरकार का खजाना खोल दिया है। उनके सौजन्स से ही प्रयागराज में अनेक सड़कों, सेतुओं का निर्माण हो सका है और आगे भी निर्माण कार्य निरंतर जारी रहेगा।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज के विकास के लिए भारत सरकार ने खोल दिया खजाना- उपमुख्यमंत्री

प्रयागराज के विकास के लिए भारत सरकार ने खोल दिया खजाना- उपमुख्यमंत्री

प्रयागराज: रामवन गमन पथ शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मैं ह्रदय से इस समरसता की धरती पर अभिनंदन करता हूं। मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज के विकास के लिए भारत सरकार का खजाना खोल दिया है। उनके सौजन्स से ही प्रयागराज में अनेक सड़कों, सेतुओं का निर्माण हो सका है और आगे भी निर्माण कार्य निरंतर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा और सपा में हो गई पोस्टर की टक्कर, बना चर्चा का विषय, देखकर हैरान हुए प्रयागवासी

उन्होंने कहा कि प्रयागराज को जो अलग स्वरूप मिल रहा है, उसमें मंत्री नितिन गडकरी का विशेष योगदान है। जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के लिए सड़कों, सेतुओं, रिंग रोड की बहुत बड़ी सौगात मिली है। फाफामऊ में 6 लेन पुल, रामवनगमन मार्ग निर्माण, श्रृंगवेपुर धाम में फोर लेन पुल सहित अन्य योजनाओं पर कार्य तेजी से किये जा रहे है। नमांमि गंगे योजना के तहत कौशाम्बी, श्रृंगवेरपुर सहित अन्य स्थानों पर घाटों का विकास किया गया है। मैंने जितनी मांगे की, सब कुछ केन्द्रीय मंत्री के द्वारा पूरा किया गया और कोई भी कार्य शेष नहीं रह गया। इसके अलावा भी कई अन्य सड़कों एवं सेतुओं का निर्माण किये जाने की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: अगर आप का बच्चा है 10 साल का तो पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा प्रॉफिट

इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रंृगवेरपुर की धरती पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मैं हार्दिंक स्वागत करती हूं। प्रयागराज के लिए आज बहुत बड़ी सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों और पुलों का जाल बिछ गया है। कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम का तेजी से विकास हो रहा है।