17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधान से मांगा 20 प्रतिशत कमीशन, आडियो वायरल

प्रयागराज के ग्राम पंचायतों में विकास के लिए आने वाली निधि में कमीशन का खेल बंद नहीं हो रहा है। उरुवा ब्लाक के एक प्रधान ने सचिव द्वारा 20 प्रतिशत कमीशन मांगने की शिकायत की है। प्रकरण का आडियो भी वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
121121.png

प्रयागराज: गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिन्हें शत प्रतिशत पूरा करने के लिए सरकार द्वारा ग्राम निधि में पर्याप्त धन भी दिया जा रहा है, लेकिन विकास के लिए आने वाले पैसे में कमीशन का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ने किसी गांव में घूस और कमीशन के मामले सामने आते हैं। प्रयागराज के उरुवा विकास खंड अंतर्गत भुइपारा गांव में तैनात सचिव अनिल बर्नवाल द्वारा विकास कार्य के लिए निकाले गए पैसे में कमीशन की मांग की गई। पैसा मांगने का आडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके अलावा प्रधान द्वारा सचिव को कमीशन के लिए गए आनलाइन पैसे का स्क्रीन शाट भी वायरल हुआ।

प्रधान ने अधिकारियों से की सचिव की शिकायत
भुइपारा गांव के प्रधान गुड्डू यादव ने सचिव के कमीशनखोरी से आजिज आकर मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। जिसमें प्रधान ने आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा बीस प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि सचिव के भ्रष्टाचार का आडियो और वीडियो भी उनके पास उपलब्ध है।

जांच कर होगी कार्रवाई
सचिव द्वारा विकास कार्यों में कमीशन की शिकायत पर बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी, और यदि सचिव दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।