30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मानसून की दस्तक, लखनऊ समेत 20 शहरों में बारिश, प्रयागराज में बढ़ा गंगा-यमुना का जलस्तर

सोमवार सुबह से लखनऊ समेत 20 से ज्यादा शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने घाटों पर अलर्ट जारी कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार सुबह से लखनऊ समेत 20 से ज्यादा शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने घाटों पर अलर्ट जारी कर दिया है और श्रद्धालुओं को गहराई में जाने से मना किया गया है। घाट किनारे बनी झोपड़ियों को भी हटाया जा रहा है।

बारिश से अलग अलग जिलों में हुए कई हादसे

बारिश से अलग अलग जिलों में कई हादसे भी हुए हैं। मिर्जापुर में एक मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। बिजनौर में बारिश के कारण एक बारात घर की दीवार ढह गई। हाथरस में सड़कों पर पानी भरने से सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं। बुलंदशहर में तो हालात और खराब रहे यहां कारें और बाइकें पानी में डूब गईं। एक पक्का मकान भी गिर गया, हालांकि राहत की बात रही कि उस समय घर में कोई नहीं था।

35 जिलों में भारी बारिश की आशंका 

मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में भारी बारिश और 40 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बीते 48 घंटों में बारिश और बिजली गिरने से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।

Story Loader