प्रयागराज

 प्रयागराज समेत इन 30 जिलों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश होने की संभावना है। इन दिनों आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

less than 1 minute read
30 जिलों में भारी बारिश की आशंका

Heavy Rain Alert: पिछले कुछ दिनों से लखनऊ और आसपास के जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने अब प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जैसे पश्चिमी जिलों में गुरुवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश होने की संभावना है। इन दिनों आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में तेज बारिश के आसार हैं।

बिजली गिरने और बादलों की आवाजाही का अलर्ट जारी

भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और वज्रपात से जान-माल के नुकसान की आशंका जताई गई है। करीब 40 जिलों में तेज हवा, बिजली गिरने और बादलों की आवाजाही का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

लोगों को उमस से मिली राहत 

लखनऊ में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। दिन का तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मंगलवार की तेज धूप का असर रात में दिखा और न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य यूपी में अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

Published on:
10 Jul 2025 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर