
फाइल फोटो- पत्रिका
प्रयागराज में शनिवार सुबह से ही मौसम बदल गया। आसमान में घने काले बादल छा गए थे, जिससे सुबह का माहौल भी शाम जैसा लग रहा था। ठंडी और हल्की हवाओं ने मौसम को बहुत सुहावना बना दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
करीब दोपहर 12 बजे आसमान से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और थोड़ी ही देर में तेज बारिश होने लगी। इस झमाझम बारिश ने लोगों को भीगने पर मजबूर कर दिया, लेकिन कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को इससे काफी राहत मिली।
मौसम विभाग ने पहले ही 28 से 30 जून तक हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक गरज और बिजली के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों से सावधान रहें और बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। मौसम में आया ये बदलाव किसानों और आम लोगों दोनों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
Updated on:
30 Jun 2025 12:41 am
Published on:
30 Jun 2025 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
