
UP Weather Today: मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। साथ ही बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सुबह शाम धुंध की मोटी चादर देखने को मिल रही है। लोग कनकनी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच आज सुबह-सुबह पूर्वांचल इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दी, जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर से ठंडी हवाओं ने डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ और दिनों तक प्रदेश में लोगों को कंपकपाने वाली ठंडी लगेगी। 3 जनवरी और 4 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से दिन के तापमान में मामूली गिरावट देखे जा सकते हैं। और घने से घना कोहरे को देखते हुए प्रदेश के 64 जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जारी है अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बहराइच और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोल्ड डे घोषित किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं, मेरठ, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, हरदोई, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, रायबरेली, बागपत, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, उन्नाव, इटावा, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, फैजाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, बाराबंकी, अमेठी, औरैया, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, प्रयागराज, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
Published on:
03 Jan 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
