30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ भगदड़ पर हेमा मालिनी का बड़ा बयान, बोलीं- कोई बड़ी घटना नहीं… 

Hema Malini: महाकुंभ में हुई भगदड़ घटना को लेकर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बड़ी घटना नहीं थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Hema Malini

Hema Malini on Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। इसी बीच, भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया है।

संसद भवन परिसर में हेमा मालिनी ने कहा, “हम कुंभ गए थे। हमने बढ़िया स्नान किया। यह सही है कि घटना हुई, इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसे प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।”

‘गलत बातें कहना काम’

हेमा मालिनी ने भगदड़ वाले दिन महाकुंभ में स्नान भी किया था। विपक्ष द्वारा सरकार पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपाने का आरोप लगाए जाने के बारे में उन्होंने कहा, “वे जो कहना चाहते हैं, कहेंगे, गलत बातें कहना उनका काम है।”

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने, देखें भयावह मंजर

सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर लगाया आरोप

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ भगदड़ में मारे गए लोगों पर 17 घंटे बाद शोक प्रकट किया। उन्होंने महाकुंभ में त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर कोई दोष नहीं था, तो आंकड़े क्यों दबाए गए और मिटाए गए।