26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह के मामले में फैसला सुरक्षित, ये था मामला

जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रेखा सिंह की याचिका पर निर्णय सुरक्षित।

less than 1 minute read
Google source verification
Rekha Singh

रेखा सिंह

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज इलाहाबाद जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्षा रेखा सिंह की याचिका पर दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। याचिका में याची के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में वोटों की गोपनीयता भंग करने के आधार पर पूरी प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी गयी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने दिया है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता टी.पी.सिंह, एम.डी.सिंह शेखर, विपक्षी केशरी देवी पटेल की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने बहस की। इससे पहले कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की गोपनीयता भंग करने की शिकायत पर उस दौरान की वीडियोग्राफी मंगा कर देखी थी। याची का कहना है कि उसके समर्थक सदस्यों को वोट डालने से रोका गया और विरोध में वोट देने वालों ने वोट डालने से पूर्व अध्यक्ष को मत पत्र दिखाकर वोट डाला। ऐसा करना नियमों के विपरीत है। मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन है। दोनों पक्षों की तरफ से अपने पक्ष में न्यायिक निर्णयों का हवाला दिया गया।

By Court Correspondence

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग