24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट रूट के पहले डायवर्जन, खराब सड़कों से होगा आवागमन

सुबह 08:30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी ये स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Oct 05, 2016

Allhabad Route diversion

Allhabad Route diversion

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से सभी प्रकार के प्राइवेट, कामर्शियल बड़े एवं छोटे वाहनों का आवागमन पर यातायात विभाग की ओर से रोक लगा दिया गया है। सुबह 08:30 बजे से शाम 6 बजे सभी वाहनों को बाल्मीकि चौराहे की ओर से डायवर्ट किया जायेगा।


हाईकोर्ट के आसपास कर्मचारियों व वकीलों के वाहनों को खड़ी करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इसके कारण हाईकोर्ट के सामने भीषण जाम लग जाता है। ऐसे में हाईकोर्ट की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग ने उस रूट पर सभी प्रकार के प्राइवेट, कामर्शियल बड़े एवं छोटे वाहनों पर सुबह 08:30 बजे से शाम 6 बजे रोक लगा दी है। इस दौरान ऐसे वाहनों को पानी की टंकी चौराहा, बाल्मीकि चौराहा, एकलव्य चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, पत्थर गिरिजाघर चौराहा, इन्दिरा मूर्ति चौराहों पर डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर डायवर्जन करवाया जा रहा है ।


मालूम हो कि इस संबंध में यातायात विभाग की ओर से लगातार वाहनों की पर्किंग की व्यवस्था को लेकर कवायद की गयी लेकिन सारी कवायद हजारों वाहनों के सामने फेल रही। इसके कारण यहां की जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं जिस रुट से यातायात विभाग ने वाहनों को डायवर्ट किया है। उसकी हालत काफी बुरी है। वहीं आगे एक तरफ का रास्ता बंद है। इसका खामियाजा स्कूली बच्चों, बसों, दो पहिया, चार पहिया, रिक्शा चालकों को भुगतना बढेगा।

ये भी पढ़ें

image