हाईकोर्ट के आसपास कर्मचारियों व वकीलों के वाहनों को खड़ी करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इसके कारण हाईकोर्ट के सामने भीषण जाम लग जाता है। ऐसे में हाईकोर्ट की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग ने उस रूट पर सभी प्रकार के प्राइवेट, कामर्शियल बड़े एवं छोटे वाहनों पर सुबह 08:30 बजे से शाम 6 बजे रोक लगा दी है। इस दौरान ऐसे वाहनों को पानी की टंकी चौराहा, बाल्मीकि चौराहा, एकलव्य चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, पत्थर गिरिजाघर चौराहा, इन्दिरा मूर्ति चौराहों पर डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर डायवर्जन करवाया जा रहा है ।