22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में हिमेश रेशमिया और कुमार विश्वास सजाएंगे होली की महफिल

Himesh Reshmmiya and kumar vishwas program: प्रयागराज में 20 और 21 मार्च को भव्य होली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रख्यात कवि कुमार विश्वास और मशहूर गायक एवं संगीतकार हिमेश रेशमिया अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी भी जोरों पर चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Himesh Reshammiya and Kumar Vishwas प्रयागराज में 20 और 21 मार्च को केपी कॉलेज ग्राउंड में विशाल प्रयाग होली महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में 20 मार्च को प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी साहित्यिक प्रस्तुतियों के साथ होली की खास रंगत पेश करेंगे। वहीं 21 मार्च को बॉलीवुड के जाने-माने गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया अपनी शानदार गायकी से समां बांधेंगे।

यह आयोजन प्रयाग उत्थान समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके मुख्य संयोजक और समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह हैं। उन्होंने अपनी टीम के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।

निःशुल्क पास से मिलेगा प्रवेश

समिति के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए गोल्ड और सिल्वर पास की व्यवस्था की गई है, जो निशुल्क होंगे। जिनको भी प्रवेश पास की आवश्यकता हो, वे आयोजन समिति के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

समिति के महामंत्री अभिषेक ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर महाकुंभ मेले में भंडारे प्रसाद सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, महोत्सव की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। आयोजन से जुड़ी होर्डिंग्स शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाई गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस भव्य महोत्सव का हिस्सा बन सकें।