
India Pakistan Tension : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर रेल यात्रा पर जबरदस्त तरीके से दिखाई दे रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में दो दिनों के भीतर ही 43 हजार से ज्यादा आरक्षित टिकट निरस्त हो चुके हैं। इसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही शामिल हैं। इसकी एवज में रेलवे को 3.63 करोड़ का रिफंड देना पड़ा है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ते तनाव की वजह से राजस्थान, गुजरात, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ आदि रूटों पर लोग अब बिल्कुल भी सफर नहीं करना चाहते। दो दिन में ही मंडल के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, फतेहुपर, मिर्जापुर, इटावा, मानिकपुर, अलीगढ़ और टूंडला आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले 43,589 यात्री आरक्षित टिकट निरस्त करवा चुके हैं। एक यात्री ने बताया कि 20 मई के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना था, लेकिन माहौल को देखते हुए टिकट निरस्त कर दिया है।
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बीते दो दिन में दिल्ली रूट की वह ट्रेनें जो हरियाणा, पंजाब, जम्मू, राजस्थान की ओर जाती हैं, उनके टिकट ज्यादा निरस्त हुए हैं। इस बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन मिल जा रहा है, हालांकि जम्मू रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाने वालों के मुकाबले टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा बढ़ा है।
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया, मंडल में सात मई को 20458 तो आठ मई को 23131 आरक्षित टिकट निरस्त हुए। प्रयागराज जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर नौ मई को शाम छह बजे तक 124 आरक्षित टिकट निरस्त हुए।
Published on:
10 May 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
