11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रेलवे का बड़ा फैसला, अब तय संख्या में ही जारी होंगे वेटिंग टिकट

रेलवे ने ट्रेनों में वेटिंग टिकट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी ट्रेन में स्लीपर, एसी थ्री, एसी टू, एसी फर्स्ट, चेयर कार या एग्जीक्यूटिव चेयर कार जैसी किसी भी श्रेणी में केवल कुल सीटों का 25% हिस्सा ही वेटिंग टिकट के तौर पर जारी किया जाएगा।

Train news
फाइल फोटो- पत्रिका

रेलवे ने ट्रेनों में वेटिंग टिकट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी ट्रेन में स्लीपर, एसी थ्री, एसी टू, एसी फर्स्ट, चेयर कार या एग्जीक्यूटिव चेयर कार जैसी किसी भी श्रेणी में केवल कुल सीटों का 25% हिस्सा ही वेटिंग टिकट के तौर पर जारी किया जाएगा। मतलब यह कि अब वेटिंग टिकट की संख्या सीमित कर दी गई है।

पहले वेटिंग लिस्ट की कोई सीमा नहीं थी

पहले वेटिंग लिस्ट की कोई सीमा नहीं थी, खासकर त्योहारों या छुट्टियों के समय यह लिस्ट 400 तक भी पहुंच जाती थी। इससे ट्रेन के आरक्षित कोचों में भारी भीड़ हो जाती थी और जिन यात्रियों के टिकट कंफर्म होते थे, उन्हें भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।

दिव्यांग और विदेशी पर्यटकों के लिए सीटें आरक्षित 

अब नए नियम के तहत अगर किसी कोच में 200 सीटें हैं, तो सिर्फ 50 वेटिंग टिकट ही जारी किए जाएंगे। यह नियम सभी क्लास पर लागू होगा, हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग और विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित सीटें इसमें शामिल नहीं होंगी।

रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ पर भी नियंत्रण रहेगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, इस बदलाव के बाद कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग के समय सीधे “रिग्रेट” यानी टिकट न मिलने की स्थिति भी देखने को मिल रही है।