
Indian Railways: 2025 में होने वाले महाकुंभ आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए एनईआर ने भी कमर कस ली है। ऋद्धालुओं की सुविधा के लिए एनईआर महाकुंभ में विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। सबसे अधिक 56 ट्रेनें मौनी अमावस्या को चलाई जाएंगी।
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने एकल मार्ग (वन-वे) की विशेष योजना तैयार की है। इससे रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल जाने में आसानी होगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मेला क्षेत्र में पहुंच सकें और अव्यवस्था से बचा जा सके।
भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रशासन ने 6 आपातकालीन योजनाएं भी तैयार की हैं। इसके तहत, 90 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं, जहां अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह कदम स्टेशनों पर दबाव कम करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Published on:
01 Nov 2024 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
