7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: रेलवे का तोहफा, महाकुंभ में चलाई जाएंगी 108 ट्रेनें

Indian Railways: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 108 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
indian railways, railways, train, up news, uttar pradesh, mahakumbh, रेलवे का तोहफा, महाकुंभ में चलाई जाएंगी 108 ट्रेनें, महाकुंभ,

Indian Railways: 2025 में होने वाले महाकुंभ आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए एनईआर ने भी कमर कस ली है। ऋद्धालुओं की सुविधा के लिए एनईआर महाकुंभ में विभिन्न स्टेशनों से 108 ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। सबसे अधिक 56 ट्रेनें मौनी अमावस्या को चलाई जाएंगी।

महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने एकल मार्ग (वन-वे) की विशेष योजना तैयार की है। इससे रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल जाने में आसानी होगी और भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मेला क्षेत्र में पहुंच सकें और अव्यवस्था से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी लगाई हाजिरी

90 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए

भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे प्रशासन ने 6 आपातकालीन योजनाएं भी तैयार की हैं। इसके तहत, 90 होल्डिंग एरिया चिह्नित किए गए हैं, जहां अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह कदम स्टेशनों पर दबाव कम करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।