प्रत्येक मैच की इंनिंग ब्रेक में एक लकी विनर चुना जायेगा। आईपीएल के मुख्य प्रायोजक वीवो की तरफ से आकर्षक इनाम दिया जायेगा। पार्क में आने वाले दर्शकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। पूरी फ्लोर में कारपेट बिछी होगी साथ ही खाने पीने के भी स्टॉल लगे होंगे। श्री हसन ने बताया कि इसी दिन इलाहाबाद के साथ ही देश के चार और शहरों में भी फैन पार्क में आईपीएल के मैच देखें जायेंगे। पत्रकार वार्ता में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के रिसीवर डा. सुनील वर्मा, आरपी भटनागर, शीलू भार्गव, अनुराग श्रीवास्तव, जूली ओझा और सोमेश्वर पाण्डेय मौजूद रहे।