20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब फैन पार्क में लीजिए आईपीएल मैच का मजा 

23 और 24 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैचों का पार्क में लगे स्क्रीन पर होगा प्रसारण, मैच की इंनिंग ब्रेक में चुना जाएगा एक लकी विनर 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Apr 23, 2016

ipl

ipl

इलाहाबाद. अगर आप भी आईपीएल के मैच का मजा स्टेडियम जैसे माहौल में उठाना चाहते हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी यह संभव नहीं होता है तो अब निराश होने की जरूरत नहीं। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने शहर में ही दो दिन आईपीएल के मैच दिखाने की व्यवस्था की है। बस इसके लिए आपको मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (केपी कालेज) मैदान में बने फैन पार्क तक जाना होगा।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सिविल लाइंस स्थित में पत्रकार वार्ता के दौरान यूपीसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एसीए के संयोजक ताहिर हसन ने बताया कि इस बार 23 और 24 अप्रैल को आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों का केपी कॉलेज में लगी 30 फीट की विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा। आईपीएल में 23 अप्रैल को अपरान्ह बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इण्डियन व आठ बजे से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब का मैच है जबकि 24 को चार बजे से गुजरात लायंस व रायल चैलेंजर्स तथा आठ बजे से राईजिंग पुणेजाइंट्स व कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच मुकाबला होगा। इन मैचों को देखने वाले दर्शकों के लिए भी लकी ड्रॉ रखा गया हैं।

प्रत्येक मैच की इंनिंग ब्रेक में एक लकी विनर चुना जायेगा। आईपीएल के मुख्य प्रायोजक वीवो की तरफ से आकर्षक इनाम दिया जायेगा। पार्क में आने वाले दर्शकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। पूरी फ्लोर में कारपेट बिछी होगी साथ ही खाने पीने के भी स्टॉल लगे होंगे। श्री हसन ने बताया कि इसी दिन इलाहाबाद के साथ ही देश के चार और शहरों में भी फैन पार्क में आईपीएल के मैच देखें जायेंगे। पत्रकार वार्ता में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के रिसीवर डा. सुनील वर्मा, आरपी भटनागर, शीलू भार्गव, अनुराग श्रीवास्तव, जूली ओझा और सोमेश्वर पाण्डेय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग