माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के भतीजे बाहुबली बीजेपी विधायक सुशील सिंह के खास माने जाने वाले अजय सिंह मरदह को रामबिहारी चौबे हत्याकांड में जेल भेजा गया था। यूपी में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी तत्कालीन एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी दबाव को दरकिनार कर दिया। खास बात है कि माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के खास माने जाने वाले रामबिहारी चौबे ही हत्या 4 दिसम्बर 2015 को हुई थी और उस समय यूपी में
अखिलेश यादव की सरकार थी। इस हत्याकांड को लेकर सियासी तूफान आ गया था और हत्याकांड का आरोप बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह के उपर भी लगे थे लेकिन किसी को गिरफ्तारी नहीं हुई थी। यह संजोग था कि उस समय बनारस के एसएसपी आकाश कुलहरि थे जिन्हें अभी इलहाबाद के एसएसपी के पद से हटाया गया था। बनारस से आकाश कुलहरि के जाते ही जिले की कमान नितिन तिवारी को सौंपी गयी थी। यूपी चुनाव में राहुल, अखिलेश व डिंपल यादव का एक साथ व पीएम
नरेन्द्र मोदी का तीन दिनों तक रोड़ शो व चुनावी कार्यक्रम को बिना किसी समस्या के पूरा कराया था। एसएसपी नितिन तिवारी ने ही 6 अप्रैल 2017 को रामबिहारी चौबे हत्याकांड का खुलासा किया था और बीजेपी के बाहुबली विधायक सुशील सिंह के खास अजय मरदह सहित कई लोगों को हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही एसएसपी पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया था लेकिन एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी दबावों को दरकिनार करते हुए आरोपियों को जेल भेजा साथ ही शिनाख्त परेड भी करायी। बीजेपी सरकार में बाहुबली बीजेपी विधायक के खास पर कार्रवाई करना आसान नहीं था लेकिन नितिन तिवारी ने इसे करके दिखा दिया है।
यह भी पढ़े:-ताबड़तोड़ हत्याओं के बाद बैकफुट पर आयी यूपी सरकार, सीएम योगी के खास आईपीएस को हटाया गया इलाहाबाद में क्राइम कंट्रोल की मिली जिम्मेदारीएसएसपी नितिन तिवारी को इलाहाबाद में क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ताबड़तोड़ हत्याओं से इलाहाबाद दहल चुका है और सीएम योगी को अपने खास आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि को हटाना पड़ा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की साख भी दांव पर लग चुकी हैं क्योंकि डिप्टी सीएम के खास बीजेपी नेता की भी हत्या हो चुकी है। ऐसे में एसएसपी नितिन तिवारी को इलाहाबाद का चार्ज लेने के बाद बीजेपी नेता व हाईकोर्ट के अधिवक्ता का खुलासा करना होगा। साथ ही इलाहाबाद में क्राइम कंट्रोल भी करना होगा।
यह भी पढ़े:-अखिलेश के करीबी सपा नेता की गोली मार कर हत्या, मचा हड़कंप