29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfer: जोगेंद्र कुमार बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर, तरुण गाबा को आईजी लखनऊ बनाया गया

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए प्रयागराज सहित कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव किया है। इस बार कुल 11 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। सबसे अहम बदलाव प्रयागराज में हुआ है, जहां नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर आईपीएस जोगिंदर कुमार की नियुक्ति की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए प्रयागराज सहित कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव किया है। इस बार कुल 11 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। सबसे अहम बदलाव प्रयागराज में हुआ है, जहां नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर आईपीएस जोगिंदर कुमार की नियुक्ति की गई है।

तरुण गाबा का लखनऊ ट्रांसफर, जोगिंदर कुमार को प्रयागराज की कमान

अब तक प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस तरुण गाबा को आईजी लखनऊ रेंज बना दिया गया है। उनकी जगह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जोगिंदर कुमार को प्रयागराज भेजा गया है। जोगिंदर कुमार अभी तक आईजी कानपुर के पद पर तैनात थे और अब वे प्रयागराज में कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

प्रशासनिक मजबूती और तेज कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं जोगिंदर कुमार

आईपीएस जोगिंदर कुमार को सख्त और प्रोफेशनल अफसरों में गिना जाता है। कानपुर में उनकी पोस्टिंग के दौरान अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग के कई मामलों में उन्होंने सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया है। अब उनकी नियुक्ति प्रयागराज जैसे संवेदनशील शहर में की गई है, जहां हाल के महीनों में कई अहम घटनाएं हुई हैं।

प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला

योगी सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में यह स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक क्षमता को और बेहतर करने के लिए किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए अफसरों की तैनाती से जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

Story Loader