20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 रुपये से भी कम कीमत पर कीजिये हवाई सफर

देश की नामी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज दे रही है सस्ते हवाई सफर का मौका, महज 967 रुपये से भी कम में हवाई जहाज से यात्रा।

2 min read
Google source verification
Airplane

एयरप्लेन

इलाहाबाद. ट्रेन में सफर करते-करते बोर हो गए हैं, तो आपके लिये खुशखबरी है। आप प्लेन में सफर कर सकते हैं वो भी ट्रेन से कम किराए में। चौंक गए ना, खबर ही ऐसी है। हवाई जहाज में सफर करने का सपना देखने वालों का ख्वाब अब पूरा होने वाला है। फ्लाइट का संचालन 14 जूनसे शुरू होगा और यह सुविधा कोई ऐसी वैसी कंपनी नहीं बल्कि देश की जानी-मानी एविएशन कंपनी जेट एयरवेज दे रही है। जेट एयरवेज महज 967 रुपये के शुरुआती किराए में ही आपको हवाई सफर कराया जाएगा।


जी हां आपने सही सुना जेट एयरलाइंस अपने 'उड़ान' स्कीम के तहत आगामी 14 जून से लखनऊ-इलाहाबाद-पटना रूट पर सप्ताह में तीन फ्लाइट उड़ाएगा। ऐसा एयरलाइंस ने सरकार की योजना RCS (regional connectivity scheme) के तहत किया है। इस स्कीम में जो तीन नए रूट दिये गए हैं, जिनमें लखनऊ-इलाहाबाद-पटना रूट शामिल है। 14 जून को लखनऊ से इलाहाबाद की फ्लाइट उड़ेगी। 15 जून को दिल्ली से नासिक के लिये उड़ान दोपहर में होगी, जो नासिक से दोपहर में ही वापिस होकर शाम को दिल्ली पहुंचेगी।

इसी तरह 16 जून केा इलाहाबाद से नागपुर के लिये फ्लाइट सुबह उड़ेगी, इलाहाबाद से इंदौर के लिये दोपहर में और इंदौर से इलाहाबाद के लिये दोपहर में ही वापिस हो गी। शाम को इलाहाबाद से नागपुर के लिये उड़ान भरेगी। RCS के तहत जेट एयरवेज लखनऊ-इलाहाबाद लखनऊ रूट पर उड़ानें शुरू करेगी, जिसका शुरुआती किराया महज 967 रुपये होगी। हालांकि पटना इलाहाबाद पटना रूट पर इसी स्कीम की सीटों पर किराया 1,216 रुपये होगा।


उड़ानों की पूरी डिटेल

14 जून
फ्लाइट 9w3555 सुबह छह बजे लखनऊ से उड़कर सुबह 7.35 बजे ही इलाहाबाद पहुंचेगी।


15 जून (बोइंग)
फ्लाइट 9w3565 नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर दोपहर 2.05 बजे नासिक पहुंचेगी।
फ्लाइट 9w3566 (वापसी में) नासिक से 2.35 बजे उड़ान भरकर शाम 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।


16 जून
फ्लाइट संख्या 9W3553 नागपुर से सुबह 9.45 बजे उड़कर इलाहाबाद पहुंचेगी।
फ्लाइट संख्या 9W3552 इलाहाबाद से दोपहर 12.20 बजे उड़कर दोपहर 2.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
फ्लाइट संख्या 9W3551 इंदौर से दोपहर 3.10 बजे उज्ञ़कर शाम 5.15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
फ्लाइट संख्या 9W3554 इलाहाबाद से शाम 5.40 बजे उड़ान भरकर 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।












ये होगा किराया (नियम शर्तें लागू)






























हवाई रूटमिनिमम वन-वे किराया
लखनऊ-इलाहाबाद-लखनऊ967 रुपये
पटना-इलाहाबाद-पटना1216 रुपये
नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर1690 रुपये
इंदौर-इलाहाबाद-इंदौर1914 रुपये
दिल्ली-नासिक-दिल्ली2665 रुपये